Acharypratap लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Acharypratap लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 7 जुलाई 2024

Acharypratap's Biography

इतनी अच्छी बायोग्राफी तो मैं भी न लिख पाऊँ

Dr. Rahul Pratap Singh is an accomplished educator, administrator, poet & writer and scholar with over 13 years of experience in the field of education. Born on January 20, 1989, in Satna, Madhya Pradesh, India, Dr. Singh has dedicated his career to advancing educational practices and fostering academic excellence.

Early Education and Academic Achievements:
Dr. Singh's academic journey is marked by a strong foundation in multiple disciplines. He holds a Bachelor of Computer Applications (BCA) degree, showcasing his technical acumen. His passion for languages and literature led him to pursue a Master of Arts (M.A.) in both English and Hindi Literature. Demonstrating his commitment to education, Dr. Singh completed a combined B.Ed-M.Ed program, emerging as the university topper. Currently, he is pursuing a Ph.D. in Education, further solidifying his expertise in the field.

Linguistic Prowess:

A notable aspect of Dr. Singh's profile is his multilingual capabilities. He is described as a hyperpolyglot, fluent in Hindi, English, French, Sanskrit, and Telugu. This linguistic versatility has undoubtedly contributed to his effectiveness as an educator and administrator in diverse settings. His proficiency in French is particularly noteworthy, as he holds an Advanced Diploma in French from the English and Foreign Languages University, Hyderabad.

Professional Journey:

Dr. Singh's career trajectory reflects a steady progression through various roles in the education sector:

1. French Educator and Administrator (May 1, 2024 - Present):
Currently serving at Mother's Pride School in Pataudi-Gurugram, Haryana, Dr. Singh is responsible for developing and implementing French language curriculum, creating study materials, and managing administrative tasks. His role combines teaching with strategic planning, performance monitoring, and staff management.

2. Principal (May 2023 - January 2024):
At The Tagore Public School in Kurukshetra, Haryana, Dr. Singh provided strategic leadership, implemented student-centric policies, and managed school operations. He also introduced French language training for higher secondary students to support their immigration aspirations.

3. Founder Principal (2022 - 2023):
As the founding principal of Aakaash Educational Institutions in Nalgonda, Dr. Singh established the school's academic foundation. He introduced innovative curricula, implemented leadership programs, and conducted faculty training on modern teaching methodologies and the National Education Policy 2020.

4. Head of Publication & Language Department (2019 - 2022):
At IVY League Academy in Hyderabad, Dr. Singh supervised boarding teachers, managed publications, and implemented NEP 2020-based curriculum. He also served as a French facilitator, teaching grammar and literature based on CBSE and IGCSE curricula.

5. Vice Principal (2016 - 2019):
At St. Alban's Group of Institution in Hyderabad, Dr. Singh provided instructional leadership, managed staff, and ensured regulatory compliance. He also taught French language courses at various levels.

6. Academic Coordinator & HOD Language (2014 - 2016):
At The Progress Group in Hyderabad, Dr. Singh developed academic strategies, established management structures, and promoted the school to attract new students. He also taught French, focusing on developing appropriate learning materials and assessment methods.

Throughout his career, Dr. Singh has consistently demonstrated a commitment to integrating technology in education, implementing innovative teaching methodologies, and fostering a positive learning environment.

Key Achievements and Contributions:

1. Curriculum Development and Implementation:
Dr. Singh has been instrumental in developing and implementing curricula aligned with various educational frameworks, including IB, IGCSE, and Cambridge. He introduced the XSEED curriculum in the primary section of Aakaash Educational Institutions and implemented NEP 2020-based curriculum at IVY League Academy.

2. Language Education:
As a French language specialist, Dr. Singh has consistently promoted French language education in various institutions. He introduced French language programs at multiple schools, including foundation and preparatory levels, and provided specialized training for students planning to study abroad.

3. Innovative Teaching Methodologies:
Dr. Singh is known for employing a wide array of instructional techniques, including joyful learning, art-integrated learning, cross-curriculum learning, and skill-based learning. He has also been proactive in integrating technology and digital tools into the teaching process.

4. Leadership and Administration:
In his roles as Principal and Vice Principal, Dr. Singh has demonstrated strong leadership skills in strategic planning, staff management, budget administration, and community engagement. He has been responsible for implementing programs that strengthened the academic performance of schools under his leadership.

5. Professional Development:
Dr. Singh has been active in conducting faculty training on innovative teaching methodologies, work culture, and the implementation of NEP 2020. He has also developed standard operating procedures (SOPs) aligned with international school norms.

6. Publications and Literary Contributions:
Dr. Singh is an accomplished author, having published several books and articles. His works include:
- "The founder Principals' hurdle and support" (a book based on experience)
- "BHASHA SHIKSHAN MEN CHHANDAS EVAM ACHHANDAS KAVITAON KA YOGDAN" (Dissertation, May 2022)
- "Swaratmika" (Verse poetry accumulation, under edition in 2023)
- "MERI BAGIYA KE PHOOL" (2020, Verse poetry accumulation, ISBN: 978-93-5426-001-8)
- "Pratap–Sahastra" (Doha Sangrah, 2019, 2nd Edition ready for publication)

7. Speaker and Educational Consultant:
Dr. Singh has established himself as a respected speaker and educational consultant, addressing topics such as:
- "Emotional Intelligence and Teachers"
- "Attitude, Agility and Skills for Academia"
- "Principles for Principals"
- "Handling Adolescent Children"
- "The Team and Teamwork"

8. Research:
Since September 2017, Dr. Singh has been engaged in research and implementation of conservative verses in modern Hindi Poetry, showcasing his ongoing commitment to literary scholarship.

Awards and Recognitions:
Dr. Singh's contributions to education and literature have been widely recognized. Some of his notable awards include:
- Most Promising Edu-Leader of India 2023 (Time2grow Media)
- Appreciation from World Book of Records, London
- Teacher Innovations Award (Shree Arvindo Society, 2019)
- Vidyavaridhi (DR.) by Aksharvani Sanskrit News Paper (2021)
- Various literary awards including Sahitya Gaurav Sarthi, Sahitya-Sadhak, Chhandaachaary, Kavya-Shree, Kavya-Sadhak, Hindi-Vidwan, Doha-Shiromani, Annapoorna Samman, and Achary

Professional Development and Engagement:
Dr. Singh actively participates in professional development activities and industry engagements. He is an Executive Member of the Private School Principals' Association (PSPA) and has attended numerous national and international seminars and webinars, including:
- Two Days National Conference of School Leaders & Educators (May 2023, Goa)
- Up-skilling and Re-Skilled for the Educators (April 2023, Hyderabad)
- International seminar on "Hindi: From Mother Tongue to Global Language" (January 2020, Hyderabad)
- Two-day international seminar on "Hindi and Foreign Language and Literature: Global Perspectives" (February 2020, Hyderabad)
- International Faculty Development Program for French Language (June 2020)

Technical Skills:
In addition to his educational expertise, Dr. Singh possesses a strong technical background. He is proficient in various operating systems, advanced MS Office applications, and has a general knowledge of programming languages such as C, C++, VB 6.0, and Java.

Personal Attributes:
Dr. Singh describes himself as a quick learner, flexible, hardworking, and dedicated professional with a positive attitude. He believes in continuous learning and adapting to new technologies, embodying the principle of "Work to Learn & Learn to Work" with a focus on re-skilling and up-skilling.

In conclusion, Dr. Rahul Pratap Singh's career is characterized by a multifaceted approach to education, combining strong academic credentials, diverse linguistic skills, and extensive experience in teaching and administration. His contributions to curriculum development, language education, and educational leadership, coupled with his literary achievements and recognition in the field, position him as a notable figure in the Indian education sector. Dr. Singh's ongoing pursuit of knowledge, as evidenced by his current Ph.D. studies and continuous professional development, suggests a commitment to lifelong learning and a desire to contribute further to the field of education.

विशेष धन्यवाद आपको

शुक्रवार, 6 नवंबर 2020

बघेली गीत- जाड़ लगय बरजोर

गाँउ मा
हमरे कइसन 
बहे ठंड बयारिया भोर।
अब का
कहीं फलाने
जाड़ लगय बड़ी जोर।

चीं-चीं
चूँ-चूँ सुनिके
निकरेन हम घर से बहिरे।
बाहर
आ के या सोच्यन
नाहक हम निकरेन बहिरे।
जब खटिया का हम छोड़्यन तबय करेजा डोल।।


बासी
पानी भरिके
भूसा अउ सानी कीन्हयन।
करत
रह्यन गोरुआरी
कउड़व का लिहन लगाय।
अब का कही हो फलाने हम काँप रह्यन बरजोर।।

मइरे मा
लगा पल्याबा 
अउ हार मा रक्खी धान।
जाड़े मा
फँसिके देख्यन 
ता बिसरिगय सगली शान।।

कउड़ा का निरखी अइसन जइसे चितवय चँद चकोर।।

आचार्य प्रताप

रविवार, 2 अगस्त 2020

प्रेमचंद के अफ़साने से एक संस्मरण

संस्मरण

यह बात उन दिनों की है जब मैं हिंदी विषय से निष्णात् कर रहा था वैसे तो मेरे साथ बहुत से छात्र-छात्राएं अध्ययन कर रहे थे किंतु मुझे भली-भांति याद है कि मेरे साथ अफ़साना नाम की एक मुस्लिम कन्या भी पढ़ा करतीं थीं जैसे कि हम कभी भी महाविद्यालय जाया नहीं करते थे और जब जाया करते तब कक्षा में विषय-शिक्षक या छात्रों से वाद विवाद करते थे , वाद-विवाद इस लिए लिख रहा हूँ कि कभी-कभी अच्छे प्रश्न भी प्रध्यापक महोदय से पूछ लेते थे , किंतु  मेरे प्रश्नों में से ४० प्रतिशत  प्रश्न ऐसे होते जो की विषयागत होकर भी परिहार्य हुआ करते थे और शेष प्रश्न उत्कृष्ट तो नहीं कह सकता किंतु उत्तम कहूँ तो अतिश्योक्ति नहीं होगी और ये जो अनावश्यक प्रश्न होते थे उनके अधिकतर जनक मित्र होते और वो मुझे ही पूछने के लिए कहते और मैं थोड़ा वाचाल हुआ करता था अतः पूछ लिया करता था।

एक दिन प्रेमचंद के साहित्य अर्थात कहानियाँ एवं उपन्यास के प्रध्यापक आए और उन्होंने सभी के नाम और उनके अर्थ एक के बाद एक  पूछने लगे।
सभी ने अपने अपने नाम और उनके नामों के अर्थ बताने लगे तभी उस कन्या ने अपना नाम बताया अफ़साना बताया तभी प्राध्यापक महोदय ने अर्थ पूछा तो उसने कहा नहीं पता तभी मेरे मस्तिष्क में एक गाना याद आया 'अफ़साना बना के भूल जाना'  और  कमाल की बात यह है कि  जब हम अल्पज्ञ होते हैं तब अनुमान बहुत लगाते हैं और मैंने भी अनुमान लगाया कि अफ़साना  का अर्थ होगा 'पागल'  और मैंने शीघ्रतावश बोल दिया पागल !
उसी समय झगड़ा होना आरंभ हो गया और उसके बाद प्राध्यापक  महोदय ने बीच में आकर हमें शांत कराया तब से परीक्षाएँ  समाप्त होने के बाद आज तक हम दोनों में कभी वार्तालाप नहीं हुई ।
और हाँ कक्षा में प्रध्यापक महोदय ने अफ़साना  का अर्थ बताया  'कहानी'।
बस इतनी सी कहानी थी हमारी।
और मैं चाहकर भी अफ़साना से क्षमा नहीं माँग सका ।
आज इस आलेख के माध्यम से  भी उससे क्षमायाचाना  करता हूँ।

आचार्य प्रताप

शनिवार, 14 मार्च 2020

दुमदार दोहे

आज के दुमदार दोहे
=============
सोच रहा था आज मैं, लिखकर दूँगा छंद।
बैठे -‌ बैठे  ही  हुआ,  फूलों  का  मकरंद।। 
लिए तुलसी की माला।
हुआ क्यों मैं मतवाला।।०१।।
=====================
माँ ने खत में यो लिखा, रहना तुम तैयार।
कपड़े-जूते ले लिया, हुआ अनोखा प्यार।।
लिखा जो माँ ने खत में।
वहीं  था  मेरे  मन  में।।०२।।
=====================
कहते हैं सब मित्र अब, कर लो तुम भी प्यार।
मित्रो   की  तो  हो  गई ,   शादी    मेरे   यार।।
चढ़ेगा कब तू घोड़ी। 
समय है थोड़ी-थोड़ी।।०३।।
===================
पाना हो यदि प्यार तो, करो प्रशंसा आज।
महिलाओं का साथ हो, सदा करोगे राज।।
यही है अबला नारी।
हुई ये सब पर भारी।०४।।
======================
नारी शक्ति की तुम्हें, आज सुनाऊँ बात।
कंधों से कंधा मिला ,पुरुषों को दें मात।।
प्रशंसा कर दूँ सारी ।
यही है अबला नारी।।०५।।
=======================
सच को जब मैं सच कहूँ , मत सुनिएगा आप।
चाकू - छूरी  लें  यहाँ ,  पहुँचे   सभी   #प्रताप।।
सुनो सब मेरे यारों।
यहाँ से कल्टी मारो।।०६।।
=======================

                     #आचार्य_प्रताप

मंगलवार, 10 मार्च 2020

कुंडलियाँ छंद

कुंडलियाँ_छंद
------------------------
मित्र परिधि में जुड रहे , भाँति-भाँति  के  लोग।
जुड़कर   भटके   ये  नहीं ,  कैसा  यह  संयोग।
कैसा  यह   संयोग  , कहे  ये  मन  हो    पावन।
बिन  ऋतु  लगे  वसंत ,  लगा जैसे  हो सावन ।
कैसे   बरसे   मेह  ,  टिप्पणी  आये   निधि  में ।
सरस सलिल सम राह ,   पधारें  मित्र परिधि में।
--------
आचार्य प्रताप

गुरुवार, 27 फ़रवरी 2020

दोहे- असत्य

झूठ/असत्य
----------------
दोहे
*****
राह-राह गोरस बिके, हाला बैठ बिकाय।
सत्य नापता है गली, झूठ मिठाई खाय।।०१।।
------
आज  आचरण  झूठ  का , बना  जगत  आधार।
चलने  से   पहले   करो  ,  मन  में  सदा  विचार।।०२।।
------
छलिया छल करता फिरे, दिखे कहीं न सत्य।
सत्य ढूँढता मैं रहा, मिलता रहा असत्य।।०३।।
-----
आँखों में पट्टी बँधी, करते झूठा जाप।
अब तो आँखे खोल लो, झूठा जगत प्रताप।।०४।।
-----
नैतिक थे जब आचरण, खूब छले हैं लोग।
जब से वो ढोंगी बनें,मिलते छप्पन भोग।।०५।।
-----
करें आचरण सत्य का , बनिए सदा महान।
नींव झूठ की हो अगर,बनते नहीं मकान।।०६।।

 आचार्य प्रताप

शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2020

नमामि देव शंकरः -आचार्य प्रताप

#नमामि_सर्वेभ्यो।
#तिथिः- २१-०२-२०२०
#शिवरात्रि_पर्वस्य_शुभाशयाः  
#नमामि_देव_शंकरः   -#पञ्चचामर_छदस्य
-------------------------------------------------------

नमो    नमो  नमो   नमः  नमामि शंकरः शिवम्।
नमामि   देव   शंकरम्   नमामि पार्वतिः  शिवम्।
पिनाक    त्वम्  दिगम्बरः  भुजंगभूषणाय  त्वम्।
अखण्ड ज्योति दिव्यताम् विराज साज वंदनाम्।

प्रमाद  नाद  नाशयत्य  अनादि   देव  शंकरम्।
शिखस्त  गङ्ग  चंद्रिके   त्रिनेत्र   शूलपाणिनम्।
अनीश त्वम् विनीश त्वम् त्वमेव कालभैरवम्।
मसानवासते    त्वया    प्रकाश्य   वर्ततेत्वयम्।

नरेश्वरः     दिनेश्वरः     त्वमेव    अष्टमूर्तये।
पतीश त्वम् वृषांक त्वम् त्वमेव शुद्धविग्रहे।
व्योमकेश  रुद्र  त्वम्  त्वमेव   पूषदन्त्भिदे।
हिरण्यरेतसे    नमः    नमामि     वीरभद्राये।

अखण्ड   विश्व  पालकः   सुअंतरंग्सनातनम्।
प्रशस्तिसृष्टि   वंदितुम्  विलोक्य ईश मंगलम्।
अपार   शक्ति   नायकः   निशा प्रहार तारकः।
अनंत   विश्व    चेतनः   दिगंत   काल   वंदनः।

त्रिलोचने       शिवाप्रिये       भुजंगराजधारकः।
कलानिधान      बंधुरः     भूत   -   प्रेतनाथकः।
प्रदोष चित्त साध्यहम्  सदा भजाम्यहम् शिवम्।
सदाशिवः नमाम्यहम्  सदा   सुखी  भवाम्यहम्।

प्रताप   एव   वंदिते   कृपा  कटाक्षधोरणी।
विजीश  कामनाशकः प्रचण्ड  धूलिधोरिणी।
नवीन   मेघनिर्झरी   प्रफुल्ल   नीलकंठकः।
सहस्र मुण्ड मालिका कराल भाल पट्टिकः।

विमुक्त   व्याधि   प्राप्यहम् प्रदोष चित्त साध्यहम्।
नमामि   हे!  महेश्वरम्    कृपा   करोतु   शंकरम्।
नमामि   देव   शंकरम्   नमामि  पार्वतिः  शिवम्।
नमो    नमो  नमो   नमः  नमामि शंकरः  शिवम् ।

आचार्य प्रताप

इति आचार्यप्रतापस्य विरचितम् #पञ्चचामर_छदस्य नमामि देव शंकरः स्तुति समाप्तम्

शनिवार, 15 फ़रवरी 2020

दोहा -आचार्य प्रताप

दोहा
रहिमन तुलसी जायसी, वृंदावन व कबीर।
और बिहारी संग में , दोहा सरिता नीर।।
-आचार्य प्रताप

गुलाबी सर्दी में एक विरह गीत

गुलाबी सर्दी में एक विरह गीत
----------------------------------------------------------
दृगजलों 
को चक्षुओं
से  मत  बहाओ-
शीघ्र ही मैं लौट आऊँगा दोबारा।

कार्य
अपना पथ
प्रगति पर, है प्रिये सुन।
प्रेयसी
दो अनुमति
अब, शान  से तुम-
कंठ से क्रंदन  विरह का मत सुनाओ।
शीघ्र ही मैं लौट आऊँगा दोबारा।

एक 
क्षत्रिय जा
रहा रणभूमि जैसे।
अदम्य
साहस शौर्य
भर कर दो तिलक तुम।
केश उलझे तुम दिखा कर मत रिझाओ-
शीघ्र ही मैं लौट आऊँगा दोबारा।

सब
जानकी
जलतीं विरह की अग्नि में हैं।
हर
यामिनी 
पश्चात आतीं रश्मियाँ हैं।
यूँ तीर नयनों के हृदय पर मत चलाओ।
शीघ्र ही मैं लौट आऊँगा दोबारा।

आचार्य प्रताप

गुरुवार, 13 फ़रवरी 2020

छंदों के प्रति नेह

कई मुक्त सृजनकर्ताओं को पढ़ने के बाद एक कुंडलियाँ
-----------------------------------------------------------------------
नहीं बरसाता है कहीं , छंदों पर अब नेह।
कविता की ये देह को , कुचल रहें हैं मेह।
कुचल रहें हैं मेह , आज छंदों का जीवन।
छंद  देव  के हेतु  , समर्पित मेरा तन मन।
कविताओं  में  छंद , बहाते सदा सरसता।
छंद बिना अब नेह , कहूँ  मैं नहीं बरसता।

आचार्य प्रताप

आज का दुःख

दो पंक्तियाँ
----------------

क्या कहूँ कैसे कहूँ  मनमीत मेरे
और कितने दुःख हृदय में मैं छुपाऊँ।
सोचता हूँ राज़ सारे खोल कर अब
आज क्रंदन सुर सभी को मैं सुनाऊँ।।

आचार्य प्रताप

सोमवार, 10 फ़रवरी 2020

वाणी वन्दना - दोहे

  1. दोहे
ज्ञानदायनी शारदे , माँ का मंगल रूप।
वर दे वीणा धारिणी , चलूँ ज्ञान अनुरूप।।०१।।

प्रेम मिलन की आस में, लिखता रहा प्रताप
हे माँ ! शारद ज्ञान दें, गुरु शरण दें आप।।०।।

पद्मासन को छोड़कर, बसिए वाणी आप।
सम्यक वर दो ज्ञान का , हर लो सब संताप।।
०३।।

तीन लोक विख्यात है , वाणी पर अधिकार।
शोभित वीणा हाथ में , दे दो सुमति अपार।।
०४।।

हंसवाहिनी ज्ञान देंं , भर दो सुमति अपार।
करूँ जगत हित काम कुछ, वाणी आज सवार।।
०५।।

मातु शारदे को करो , पहले आप प्रणाम।
गीत-ग़ज़ल अरु छंद का ,शुरू कीजिये काम।।०६।।

                                      -आचार्य प्रताप

वाणी- वन्दना - पञ्चचामर छंद


विधा-पञ्चचामर_छंद
**************************************

प्रणाम माँ तुम्हें करे प्रताप शान से सदा ।
अपार ज्ञान कोष से हरो समस्त आपदा।
विराजमान हंस में प्रकाश ज्ञान का‌ भरो।
सफेद वस्त्र धारिणी विकार दूर भी करो।

किताब हार हाथ में  सितार साथ में लिए।
उपासना करूँ सदा सरोज पुष्प भी दिए।
करूँ प्रणाम शारदे विशाल हंसवाहिनी।
दिया जला दिया गया विशेष ज्ञानदायिनी।

नमामि मातु शारदे नमामि ज्ञान दायिनी।
सरस्वती दया करो नमामि हंस वाहिनी।
कृपा करो कृपा करो प्रकाश ज्ञान का भरो।
दया करो दया करो समस्त आपदा हरो।

                        -आचार्य प्रताप

शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2020

अपराजिता छंद - आचार्य प्रताप

#अपराजिता_छंद
विधान-(नगण नगण रगण सगण लघु गुरु)
(111  111  212 112   12)
14 वर्ण, 4 चरण,
दो-दो चरण समतुकांत
-------------------------------------------
चतुर चपल चाल चंचलता चली।
वसन वसित मंजरी मन में फली।
सरस सलिल साथ ले सरिता  कहे
विरह  नयन   गात  पे चपला बहे।
----
लहर - लहर शीत- सी  बहती रहे।
सरल  सुगम   कामना  पलती रहे।
सफल सकल  साधना करती  रहे।
कठिन विमल  वेदना    हरती  रहे।
-----
प्रखर प्रबल तूलिका  चलती रहे।
सकल हृदय  चेतना  भरती रहे।
मधुर-मधुर ज्ञान भी बढ़ता चले।
नमन दमन दंभ को करता चले।
----
#आचार्य_प्रताप
#Acharypratap

प्रभात दृश्य में एक गीत जैसा कुछ

प्रभात दृश्य में एक गीत जैसा कुछ
---------------------------------------
प्रभात दृश्य देखिए।
विशाल वृक्ष देखिए।।

अनंत  रश्मियाँ   बहें।
सवार अश्व  हो चलें।
प्रताप  देखता  रहे-
प्रकाश पुंज देखिए।

खुली धरा खुला गगन।
प्रणाम कर करें  मनन।।
बढ़े  सदा  स्वमर्ग  पर-
निशान लक्ष्य साधिए।

नम धरा है नम गगन।
तन मगन है मन मगन
प्रसन्नतम् दिखें नयन-
तुहिन  कणों को देखिए।
--------------------
#आचार्य_प्रताप
#acharypratap

गुरुवार, 6 फ़रवरी 2020

यह वेला शाम की ..... आचार्य प्रताप

फोटोग्राफी का शौक चढ गया
कुछ शब्दों के लिए साभार दादा आदरणीय डॉ. श्री #ओम_निश्चल जी
------------------
--
यह वेला शाम की यह वेला शाम की।
दिन भर के
काम से थककर आराम की।
यह वेला शाम की , यह वेला शाम की।
मेघा -मल्हार की
खग-मृग उछाल की।
पतझड़ में झड़ रहें पत्तों के नाम की।।
यह वेला शाम की ....
रंगो-बाहार की
स्वर्णिम फुहार की
वृक्षों के मध्य में रविकर के शान की।
नीलम परिधान के
रक्तिम बलिदान की
साक्षी ये रश्मियाँ रवि के विश्राम की।
यह वेला शाम की ....

तरु के ऊँघान की
दिन के सयान की,
अवस्थाओं के साथ में , रिश्ते पहचान की ।
मिटते उजियार की
बढ़ते निज धाम की।
अपनों के नाम की सपनों के शाम की
यह वेला शाम की .....

शनिवार, 10 मार्च 2018

कुंडलिनी ९९

कुंडलिनी छंद
***********
शिक्षा मिले गरीब को, करें गरीबी दूर।
बिन शिक्षा के कुछ नहीं, सपने चकनाचूर।
सपने चकनाचूर, न देता कोई भिक्षा।
कह प्रताप अविराम, सदा लो पहले शिक्षा।
________________________प्रताप

मुक्तक

शीर्षक- आनंद की अनुभूति

दुखों में रोकर मिलता है, सुखों में हँसकर मिलता है
क्षुधा-पीड़ित हो प्राणी जो, उसे तो खाकर मिलता है।
जगत में मैंने देखा है, सभी की अपनी विधियां हैं-
पर ! मुझको तो बस आनंद, नव-छंद लिखकर मिलता है।
#प्रताप