geet लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
geet लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2020

प्रभात दृश्य में एक गीत जैसा कुछ

प्रभात दृश्य में एक गीत जैसा कुछ
---------------------------------------
प्रभात दृश्य देखिए।
विशाल वृक्ष देखिए।।

अनंत  रश्मियाँ   बहें।
सवार अश्व  हो चलें।
प्रताप  देखता  रहे-
प्रकाश पुंज देखिए।

खुली धरा खुला गगन।
प्रणाम कर करें  मनन।।
बढ़े  सदा  स्वमर्ग  पर-
निशान लक्ष्य साधिए।

नम धरा है नम गगन।
तन मगन है मन मगन
प्रसन्नतम् दिखें नयन-
तुहिन  कणों को देखिए।
--------------------
#आचार्य_प्रताप
#acharypratap